राजस्थान के इन 2 शहरों का AQI लेवल रहा दिल्ली-गुरुग्राम से भी ज्यादा, सुधरी भिवाड़ी की स्थिति

By: Ankur Mon, 15 Nov 2021 12:17:04

राजस्थान के इन 2 शहरों का AQI लेवल रहा दिल्ली-गुरुग्राम से भी ज्यादा, सुधरी भिवाड़ी की स्थिति

प्रदूषण का लेवल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) से नापा जाता हैं। देश की राजधानी दिल्ली का प्रदूषण सभी की चिंता बढ़ा रहा हैं। लेकिन राजस्थान के कुछ शहर ऐसे हैं जहां का AQI लेवल दिल्ली-गुरुग्राम से भी ज्यादा हैं। राजस्थान के प्रमुख शहरों में भी आबोहवा दिनों दिन बिगड़ती जा रही है। कोटा, उदयपुर में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल 350 के ऊपर दर्ज किया गया। विशेषज्ञों की माने तो कोटा, उदयपुर जैसे शहरों में एक्यूआई लेवल बिगड़ने के पीछे बड़ा कारण सर्दी और आर्द्रता का स्तर बढ़ना है। इस मामले में एनसीआर एरिया भिवाड़ी में स्थिति पिछले दिनों के मुकाबले थोड़ी ठीक रही। भिवाड़ी में शनिवार को जहां एक्यूआई लेवल 470 के पार पहुंच गया था, वहां स्थिति सुधरी है और आज एक्यूआई लेवल 333 पर आ गया। हालांकि अब भी भिवाड़ी रेड जोन में आ रहा है।

पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से मिले डेटा को देखें तो आज सबसे ज्यादा एक्यूआई लेवल कोटा का 364 दर्ज किया गया। वहीं उदयपुर में यह लेवल 354 रहा। जबकि दिल्ली में 342, फरीदाबाद गाजियाबाद में 328, ग्रेटर नोएडा 320, गुरुग्राम 326 और मेरठ का एक्यूआई लेवल आज 352 रहा। कोटा और उदयपुर के अलावा आज जोधपुर में भी स्थिति खतरनाक रही, जहां एक्यूआई लेवल 315 पर पहुंच गया।

जयपुर में आज एक्यूआई लेवल 282 रहा, जबकि अजमेर में 129, अलवर 163 और पाली में 274 लेवल पर दर्ज किया गया। श्वसन रोग विशेषज्ञों की माने तो जैसे-जैसे सर्दी का स्तर बढ़ेगा अस्थमा रोगियों के लिए परेशानी बढ़ने लगेगी। क्योंकि एयर क्वालिटी खराब हाेने से वातावरण में प्रदूषण का लेवल बढ़ जाता है और अस्थमा मरीजों को सांस लेने में परेशानी होती है। अस्थमा रोगियों के अलावा बुजुर्गों और कम इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए भी यह मौसम बेहद खराब है। क्योंकि इसका सीधा असर लंग्स पर पड़ता है, जिसकी वर्किंग कैपेसिटी कम होती है।

ये भी पढ़े :

# रात में वृंदावन के 'निधिवन' का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाला यूट्यूबर अरेस्ट

# T20 WC : ऑस्ट्रेलिया पहली बार चैंपियन, फिंच ने वार्नर के लिए की थी भविष्यवाणी, देखें विलियमसन की रिएक्शन

# गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, जब्त की 600 करोड़ रुपये की ड्रग्स; आतंकी संगठन जैश से जुड़े तार

# कोरोना से लड़ाई में यूपी को मिली बड़ी कामयाबी, 14 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगाया टीका

# राजस्थान : 100 प्रतिशत क्षमता के साथ आज खुले स्कूल, ऑनलाइन कक्षाएं हुई बंद! कोरोना बढ़ने से अभिभावक चिंताग्रस्त

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com